अध्यापक विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देकर अभिभावकों में बनाए पहचान
चलैहली स्कूल में स्थानांतरण विदाई समारोह आयोजन पर बोले प्रधानाचार्य
Sanghol Times/एस. रांगड़ा/बिलासपुर, 12 अप्रैल, 2023
बिलासपुर जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलैहली में अर्थशास्त्र प्रवक्ता पवन रांगड़ा के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर स्कूल के प्रधानाचार्य प्यार सिहं चंदेल ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों में कार्य करने वाले अच्छे व मेहनती अध्यापक उन्हे कहा जाता है जो विद्यार्थियों और अभिभावकों में अपनी अलग पहचान बनाते हैं। उन्होंने कहा कि चलैहली स्कूल के विकास और बच्चों के सर्वांगीण विकास में अध्यापकों ने मिलकर सराहनीय कार्य किया है। यही बजह है कि स्कूल में बच्चों की संख्या में बढोत्तरी हो़ रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल के सौंर्दयकरण और गुणात्मक षिक्षा देने में अर्थशास्त्र प्रवक्ता पवन रांगड़ा का सहयोग प्रेरणा स्त्रोत हैं। उन्होंने अध्यापकों से आहंवान किया कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर अभिभावकों में अपनी अलग पहचान बनाएं। इस दौरान अर्थशास्त्र प्रवक्ता पवन रांगड़ा ने प्रधानाचार्य प्यार सिंह चंदेल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रवक्ता सुरेश कुमार, एन.आर. बंशल, अनिल चंदेल, रजनीश, अनूप, किरन चंदेल, स्वेता, सोहन सिंह रणौत, दिनेश चंदेल, सुरजीत सिंह, कुमारी नीषा मिनाक्षी, संतोष कुमारी, विनोद महत्ता, कुलदीप कुमार, अजय चंदेल, हेमराज, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, निर्मला देवी व अन्य उपस्थित रहे।