कनाडा का पीआर लड़का शादी के बाद पैसे गहने बटोर कर विदेश भागा
एफआईआर के बाद मां-बाप भी फरार (FIR No. 2, 18.04.2023 at Mohali NRI Police Station
बाप-बेटा दोनों पेशे से वकील हैं
Sanghol Times/चण्डीगढ़/23.04.2023/Bureau – आजकल के आधुनिक सोच के वक्त में भी कई लोग अब भी दहेज जैसी कुप्रथा से चिपके हुए हैं, हालांकि तरीके कुछ बदल गए हैं।
ऐसा ही मामला चण्डीगढ़ के सेक्टर 20 के निवासी शिवराज सिंह के साथ पेश आया है, जो मूल रूप से बठिंडा के रहने वाले हैं।
उन्होंने अपनी बेटी अंजली का ब्याह चंडीगढ़ के ही सेक्टर 38 वेस्ट (मकान नंबर 5274) निवासी सुकेशिंदर से अप्रैल 2021 में किया था। पहले तो लड़के वाले कहते रहे कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए, बस अपने कैनेडियन पीआर बेटे के सिंपल सी पढ़ी-लिखी लड़की चाहिए, पर रिंग सेरेमनी के दौरान ही उन्होंने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए व तब से लेकर शादी के बाद भी उनकी मांगे बढ़ती गई व खूब प्रताड़ित करते रहे।
शिवराज जस-तस अपनी बेटी की खुशी की खातिर सब मांग मानते गए पर उसी साल अक्तूबर में उनका दामाद अंजली को बहाने से बठिंडा बस स्टैंड पर उसके पहने गहने उतरवा कर वहीं छोड़ कर चला गया। बहुत संपर्क करने पर भी जब ससुरालियों ने कोई आई गई नहीं दी तो आखिरकार उन्होंने मोहाली स्थित एनआरआई थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी जिस पर पुलिस करवाई कर रही है। उधर लड़के के माता-पिता भी एफआईआर दर्ज होने बाद घर पर ताला जड़ कर फरार हो गए हैं।
पुलिस ने धारा 498ए, 406 व 120बी के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि बाप (पलविंदर सिंह एडवोकेट) व बेटा दोनों पेशे से वकील हैं।