जीरकपुर तहसील में बलटाना प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष गुलशन अरोड़ा की अगुवाई में रोष प्रदर्शन
मुख्यमंत्री भगवंत मान और विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के खिलाफ नारेबाजी
ऑनलाइन नक्शा जमा करवाने के नाम पर आर्किटेक्ट लोगों से 5000/- से लेकर 15000/- तक चार्ज कर रहे हैं – बलटाना प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन
पंजाब सरकार द्वारा जो पॉलिसी बनाई गई है हम उसी के मुताबिक रजिस्ट्रिया कर रहे हैं, रोष प्रदर्शन करने का अधिकार सबको है। अगर प्रॉपर्टी कारोबारी मेरे को कोई मेमोरेंडम देते हैं तो मैं सरकारी नुमाइंदा होने के कारण उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करूंगा, परंतु रजिस्ट्रिया पंजाब सरकार की पॉलिसी के अनुसार ही की जाएगी –
तहसीलदार कुलविंदर सिंह
कार्यकारी अधिकारी रवनीत सिंह
Sanghol Times/Mohali-जीरकपुर/रमन जुनेजा/08.05.2023 – बलटाना प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान गुलशन अरोड़ा की अगुवाई में प्रॉपर्टी कारोबारियों ने जीरकपुर तहसील में रोष प्रदर्शन किया और आम आदमी पार्टी और उनके संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान और डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के खिलाफ नारेबाजी की।
इस अवसर पर प्रधान गुलशन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार ने रजिस्ट्री के लिए जो पॉलिसी बनाई है। उससे प्रॉपर्टी कारोबारियों के साथ-साथ प्रॉपर्टी मालिक भी परेशान हो रहा है। उन्होंने कहा कि एनओसी लेने के लिए आम पब्लिक को भी बहुत परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कमर्शियल नक्शा पास करवाने के लिए पहले फाइल मोहाली में जमा करवानी पड़ती है, ऑनलाइन नक्शा जमा करवाने के नाम पर आर्किटेक्ट लोगों से 5000/- से लेकर 15000/- तक चार्ज कर रहे हैं ।
अकाली पार्षद यादविंदर शर्मा ने कहा कि जिन प्रॉपर्टीओ के नक्शे पास हो चुके हैं उनकी भी रजिस्ट्रिया बंद कर दी और उसे करवाने के लिए एनओसी लेनी पड़ती है। जिससे आम पब्लिक एनओसी लेने के लिए इधर-उधर घूमते हुए परेशान है। उन्होंने कहा कि आम पब्लिक को परेशान करना बंद करके उन अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जिन्होंने गलत नक्शे पास किए हैं । उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर आम पब्लिक को परेशान करना बंद ना किया तो हम सड़क पर बैठकर आंदोलन करेंगे ।
वही प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन बलटाना चेयरमैन नरेंद्र मलिक ने कहा कि जब हमने कमर्शियल नक्शा पास करवाना होता है तो पूरी फाइल तैयार करवा कर मोहाली में देते हैं तो वह उसमें कुछ कमियां निकाल देते हैं और फिर दोबारा से फर्द निकलवाने के लिए कहते हैं । अगर पटवारी ने फर्द दी है तो फिर पटवारी के पास भेज कर परेशान किया जाता है।
प्रधान गुलशन अरोड़ा ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण पंजाब में प्रॉपर्टी कारोबार तबाह हो चुका है। उन्होंने कहा कि जब से एनओसी की प्रक्रिया शुरू हुई है, तब से भ्रष्टाचार बहुत बढ़ चुका है। तहसील में ऐसी रजिस्टरिया की जा रही है, जिनके दस्तावेज भी पूरे नहीं होते और आम पब्लिक को परेशान करने के लिए एनओसी लाने के लिए कहा जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीने की रजिस्ट्रियो की जांच की जाये, मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी पता चल जाएगा कि तहसीलों में कितना भ्रष्टाचार फैला हुआ है।
प्रधान गुलशन अरोड़ा ने कहा कि जरूरत के वक्त कोई भी व्यक्ति ना प्रॉपर्टी खरीद पा रहा है और ना ही बेच पा रहा है। किसी के घर में शादी है तो कोई बीमारी से ग्रस्त है। परंतु प्रॉपर्टी ना बेच पाने के कारण परेशान घूमता फिर रहा है। परंतु सरकार के सिर पर जूं तक नहीं रँग रही
इस विरोध प्रदर्शन में स्वयं सिंगला, विनीत वर्मा, गुरपाल सिंह विक्की, रंजीत सिंह, सतबीर सिंह, रोहित बंसल, प्रीति सिंह कंबोज, विजय मित्तल, मुकेश मित्तल, मनु मनोचा, तिलक सिंह, गुरचरण सिंह, संजय, दीपक गर्ग, शीशपाल सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया!