जख्योल-दो व कड़ोहता प्रथम चरण पेय जल योजना का जल स्तर बढ़ाने के लिये 27 लाख से बनेगी डाइक वॉल
भूमिगत जल को रोकने के लिये जून माह के पहले सप्ताह में बनकर तैयार होगी डाइक वॉल
सीर खड्ड के किनारे बनी उठाऊ पेयजल जख्योल-दो व कड़ोहता प्रथम चरण गर्मी के मौसम में सूखने से मिलेगा छुटकारा।
संघोल टाइम्स/एस. रांगड़ा/जाहू,11मई,2023
गर्मी के मौसम के षुरू होते ही सूख रही उठाऊ पेयजल योजना जख्योल-दो व कड़ोहता प्रथम चरण में हो रही पानी की कमी जल शक्ति विभाग नहीं होने देगा। इसके लिये सीर खडड के भूमिगत बह रहे पानी को रोकने के लिये करीब 27 लाख रूपए की लागत से डाइक वॉल का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य को जल शक्ति विभाग ने जून माह के पहले सप्ताह पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
जल शक्ति विभाग भोरंज मंडल के अधीन आने वाली उठाऊ पेयजल योजना जख्योल-दो व कड़ोहता प्रथम चरण का उदघाटन के छह माह बाद ही 50 फीसदी पानी सूख गया था। इसका असर सीर और सुनैहल खड्ड के ओर रहे खनन का माना गया है। योजना के कुएं में पानी की कमी को दूर करके के लिये जल शक्ति विभाग ने सीर खड्ड और सुनैहल खड्ड के संगम स्थल पर करीब 40 फूट लंबी डाइक वॉल का निर्माण करने का निर्णय लिया है। डाइक वॉल के फाउडेज्ञन के निर्माण के बाद सीर खड्ड में दो फूट ऊंची, दस फूट चौड़ी डाइक वॉल बनेगी। इससे दोनों खड्डों में भूमिगत बहता बेकार पानी रूकेगा तथा साथ लगते कुएं में पानी का स्तर बढ़ेगा। ठेकेदर द्वारा डाइक वॉल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है तथा इसकी खुदाई की गईहै। बात दे कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम राम ठाकुर द्वारा करीब दो करोड़ रूपए की लगात से बनी उठाऊ पेयजल जख्योल-दो व कड़ोहता प्रथम चरण का उद्घाटन भोरंज विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे में एक वर्ष पहले कंज्याण में करके जनता को समर्पित किया था। इस योजना का निर्माण जाहू में सीर खड्ड के किनारे किया गया है। योजना का कुआं सीर खड्ड के किनारे हैं तथा भण्डारण टैंक और पंप हॉउस का निर्माण भी जाहू में ही किया गया है। यहां पानी को उठा कर मनोह टैंक व जख्योल-दो में डाला गया है। इससे कड़ोहता पंचायत और जख्योल-दो के अधीन आने वाले करीब एक दर्जन गांवों को पानी की सप्लाई की जा रही है लेकिन अब तक दो बार पानी की कमी हो चुकी है। इससे दर्जनों गांवों में पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है।
क्या कहते हैं सहायक अभियंता।
जल शक्ति विभाग उप मंडल लदरौर के सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह पठानिया का कहना है कि जाहू क्षेत्र में सीर खड्ड के किनारे बनी उठाऊ पेयजल जख्योल-दो व कड़ोहता प्रथम चरण में पानी की कमी को दूर करने के लिये करीब 27 लाख रूपए की लागत से डाइक वॉल का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य को जून माह के पहले सप्ताह में पूरा किया जाएगा। ताकि गर्मी के मौसम में हो रही पानी कर कमी को दूर किया जा सकें।
फोटो- 1 जाहू में बनी उठाऊ पेयजल योजना जख्योल-दो व कड़ोहता प्रथम चरण के कुए का जल स्तर बढ़ाने के बनने लगी डाइक वॉल।
2 जल शक्ति विभाग उप मंडल लदरौर के सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह पठानिया।