
हिमाचल में हर परिवार को यूनिक आईडी देने की तैयारी, अब एक ही जगह मिलेगी फैमिली की सभी जानकारी
संघोल टाइम्स/12.05.2023/शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि जुलाई माह से प्रदेश सरकार हिम परिवार परियोजना आरंभ करेगी. इस परियोजना के तहत प्रदेश के परिवारों को एक विशिष्ट पहचान यानी यूनिक आईडी दी जाएगी. पंजाब के मोहाली स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में गवर्नेंस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के भारती इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित किया और इस अवसर पर हिम डाटा पोर्टल का शुभारंभ भी किया.मुख्यमंत्री ने कहा कि हिम परिवार परियोजना के माध्यम से विशिष्ट पहचान वाले परिवार के राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर, विद्युत, पेयजल जैसी आवश्यक सुविधाओं की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि हिम परियोजनाओं से जुड़े लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सुगमता से मिलेगी और इस तरह लक्षित वर्गों तक योजनाओं के लाभ जल्द पहुंचेंगे.