ISB मोहाली में गवर्नेंस स्मिट में शामिल हुए हिमाचल CM सुखविंदर सुक्खू, MoU भी किया साइन
Mohali/12.05.2023/K Bharti –
आज हिमाचल के सीएम सुखविंदर सुक्खू ने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) मोहाली में चल रहे गवर्नेंस स्मिट में शिरकत की। आपको बता दें कि सीएम के साथ कई बड़े अधिकारी भी शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान सीएम ने एमओयू भी साइन किया। साथ ही विभिन्न विषयों पर हुए शोध को लेकर शोधकर्ताओं से चर्चा की गई।