प्रीति जिंटा ने ‘पहाड़ी स्वैग’ में चूल्हे पर बनाया खाना, अभिनेत्री की सादगी पर फिदा हुए फैंस
संघोल टाइम्स/13.05.2023/रामपुर – बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री इनदिनों अपने पति जीन गुडइनफ के साथ मायके यानी शिमला में हैं. डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा आए दिन अलग-अलग अंदाज में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं. उनके पहाड़ी अंदाज पर फैंस भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. अभिनेत्री कभी मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना करने पहुंच रहीं हैं तो खुद ढाठू और उनके पति पहाड़ी टोपी में नजर आ रहे हैं.इसके अलावा अब प्रीति जिंटा ढाठू पहन कर रसोई में खाना बनाते हुए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में प्रीति जिंटा गांव की महिला की तरह नजर आ रही हैं. अभिनेत्री मिट्टी और पत्थर से तैयार पारम्परिक चूल्हे को जलाते हुए नजर आ रही हैं. वहीं इस दौरान उनके पति भी हिमाचली टोपी पहने नजर आ रहे हैं. अभिनेत्री की सादगी को देख कर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, अपने पति के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस ने लिखा है, पति परमेश्वर के साथ पहाड़ी स्वैग. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. बता दें कि प्रीति जिंटा के पति जीन गुडइनफ पहली बार अपने ससुराल शिमला आए हैं. एक्ट्रेस ने जीन गुडएनफ और बच्चों जय और जिया के साथ हाटेश्वरी माता मंदिर की अपनी यात्रा की एक झलक भी शेयर की थी.
अभिनेत्री प्रीति जिंटा हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के जुब्बल क्षेत्र में अपने पैतृक गांव और मामा के घर देवी नंदन में पहाड़ी ढाठू पहन कर रसोई में चूल्हा जलाती नजर आ रही हैं. यह तस्वीर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे लोग काफी पसंद कर हैं.