मजबूत ईवी चार्जिंग नेटवर्क के लिए ह्यूंडई ने टाटा पावर से मिलाया हाथ
SangholTimes/चंडीगढ़/17मई,2022: अपने डीलरशिप पर ईवी चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करने और ईवी को बढ़ावा देने के लिए ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने टाटा पावर के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए । इस गठजोड़ के माध्यम से ह्यूंडई क्वालिटी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार में अहम भागीदार बनकर सामने आएगी।
ह्यूंडई के पास इस समय 29 शहरों में 34 ईवी डीलर्स का नेटवर्क है, जहां एसी 7.2 किलोवाट के चार्जर्स हैं और कंपनी देशभर में अपने डीलरशिप नेटवर्क में चार्जिंग इन्फ्रा को विस्तार देने का लक्ष्य लेकर चल रही है। डीसी 60 किलोवाट चार्जर से वाहन की चार्जिंग में लगने वाला समय एसी 7.2 किलोवाट चार्जर की तुलना में बहुत कम होता है। इन डीसी 60 किलोवाट चार्जिंग स्टेशनों से ग्राहकों की सहूलियत बढ़ेगी।
ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ श्री उनसू किम ने कहा, ‘ यह पार्टनरशिप ह्यूंडई डीलरशिप पर एंड-टु-एंड ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ ह्यूंडई के ईवी ग्राहकों को होम चार्जिंग की सुविधा देते हुए देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लक्ष्य की दिशा में बढ़ाने में मददगार होगी। इससे ग्राहकों की सहूलियत बढ़ेगी और वे तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाएंगे।’
ह्यूंडई अपने डीलरशिप पर स्थान एवं प्रशासनिक मंजूरी की व्यवस्था करेगी और टाटा पावर चार्जिंग स्टेशन का परिचालन व देखरेख करेगी।