डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स ने ट्रायसिटी में अधिग्रहित किये पांच आई हॉस्पिटल्स
• अधिग्रहित किये गये अस्पताल चंडीगढ़, पंचकुला और मोहाली जैसे शहरों में स्थित हैं जिनमें मिर्चियां लेज़र आई क्लिनिक, जेपी आई हॉस्पिटल और डॉ. मोनिकाज़ आई क्लिनिक का शुमार है।
• इन अधिग्रहणों के बाद नेत्र चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी श्रृंखला के तौर पर अपनी पहचान रखनेवाले समूह ने पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में प्रवेश कर लिया है ।
SangholTimes/HarminderNagpal/चंडीगढ़/17मई, 2022: चेन्नई स्थित प्रसिद्ध डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स समूह ने पांच आई केयर हॉस्पिटल्स के अधिग्रहण के साथ ही ट्रायसिटी के तहत आनेवाले राज्यों – पंजाब और हरियाणा में प्रवेश पा लिया है. अधिग्रहित किये गये दो अस्पताल चंडीगढ़ में, दो अस्पताल पंचकुला में, जबकि एक अस्पताल मोहाली में स्थित है । जिन इकाइयों को अधिग्रहित किया गया है उनमें मिर्चियाज़ लेज़र आई क्लिनिक, जेपी आई हॉस्पिटल और डॉ. मोनिकाज़ आई क्लिनिक शामिल हैं. ये सभी आई केयर हॉस्पिटल अपने-अपने इलाकों के प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा सेवा केंद्रों के रूप में विख्यात हैं । उल्लेखनीय है कि समूह द्वारा किये गये इन अधिग्रहणों के बाद देश और दुनिया भर में समूह के आई हॉस्पिटल्स की कुल संख्या बढ़कर अब 110 हो गयी है ।
डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष डॉ. अमर अग्रवाल ने इस मौके पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, “ट्रायसिटी के इन नेत्र चिकित्सा सेवा केंद्रों की गिनती इलाकों के सर्वोत्कृष्ट अस्पतालों में होती है जो अब से डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स का हिस्सा होंगे. विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सा और आधुनिक टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से इलाज के क्षेत्र में भारी मांग के लिहाज़ से उत्तर भारत, ख़ासकर पंजाब और हरियाणा हमारे लिए एक बेहद अहम मार्केट है । एक अग्रणी आई हॉस्पिटल समूह होने के नाते हम चंडीगढ़, पंचकुला और मोहाली जैसे शहरों में अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराने को लेकर बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं । हम इन इलाकों में भी अपने मरीज़ों को श्रेष्ठ किस्म की नेत्र चिकित्सा सेवा मुहैया कराने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं । हम ट्रायसिटी में रहनेवाले मरीज़ों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की नेत्र चिकित्सा सेवा प्रदान करने को लेकर पूरी तरह से समर्पित हैं । इन नये केंद्रों में हम आधुनिक टेक्नोलॉजी के सहारे मरीज़ों को बुनियादी और अग्रिम स्तर की आई सर्जरी और आधुनिक किस्म की डायगोनॉस्टिक टेस्ट्स जैसी सेवाएं मुहैया कराएंगे ।”
डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स के सीईओ आदिल अग्रवाल ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, “राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराने के हमारे अभियान के अंतर्गत ट्रायसिटी के तीन शहरों के तीन श्रेष्ठ आई हॉस्पिटल्स को अधिग्रहित करना हमारे लिये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है । हम दूर-दराज़ इलाकों में भी लोगों को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक किस्म की नेत्र चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में यकीन करते हैं । हमने उत्तर भारत, ख़ासकर पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में तेज़ी से विस्तार करने की योजना बनाई है । महज़ पांच सालों में ही हमने अपने समूह के साथ ऐसे 60 और चिकित्सा केंद्रों को अपने साथ जोड़ लिया है । इतना ही नहीं, हम अगले तीन-चार सालों में अपने मौजूदा अस्पतालों की संख्या दोगुनी करते हुए इसे 200 तक पहुंचाने का भी इरादा रखते हैं । हमारे समूह ने पिछले कुछ सालों में देश भर में तेज़ी से अपना विस्तार किया है । इसके तहत हमने अधिग्रहण के साथ साथ कई नये आई हॉस्पिटल्स भी खोले हैं । इस विस्तार नीति के तहत समूह ने हाल ही में टीपीजी ग्रोध और टेमासेक के सहयोग से 1,000 करोड़ की रकम जुटाई है । नेत्र चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में इसे अब तक सबसे बड़ा फ़ंड रेज़र माना जाता है ।
इस साझेदारी को लेकर मिर्चियाज़ लेज़र आई क्लिनिक के क्लिनिकल सेवा प्रमुख डॉ. राजीव मिर्चिया कहते हैं, “हमें इस बात का गर्व है कि हमें डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स के साथ साझेदारी करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ । इस क्षेत्र में नेत्र संबंधी विभिन्न तरह की बीमारियों की लेज़र सर्जरी और मोतियाबिंद की टांके-रहित लेज़र सर्जरी के मामले में हम पुरोधा रहे हैं । नये नेतृत्व में हम नेत्र चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में और भी नये-नये प्रयोग करने के लिए आतुर हैं । डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स को नेत्र चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में लोकप्रिय साबित हुए विभिन्न तरह के ईजादों व प्रयोगों के लिए जाना जाता है । इसमें दो राय नहीं है कि हमारी इस साझेदारी से पूरे ट्रायसिटी में नेत्र चिकित्सा का स्तर वैश्विक ऊंचाइयो को छुएगा ।”
जेपी आई हॉस्पिटल के क्लिनिकल सेवा प्रमुख जतिंदर सिंह कहते हैं, “ट्रायसिटी में डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स समूह की एंट्री नेत्र चिकित्सा सेवा के क्षेत्र मे एक बेहद महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। 1985 में स्थापित किया गया हमारा आई हॉस्पिटल इस क्षेत्र में सबसे पुराने आई हॉस्पिटल्स में से एक है । हमारी पहचान नेत्र चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में कई तरह के नवीन प्रयोग करने को लेकर भी होती है ।इसमें मोहाली में NABH द्वारा मान्यता प्राप्त सिंगल-स्पेशियालिटी ।अस्पताल की स्थापना का श्रेय भी हमें ही जाता है । हमारी ओर से अब तक 40,000 IOL इम्प्लांट सर्जरी को अंजाम दिया जा चुका है, जो ट्रायसिटी के सीमा क्षेत्र में सर्वाधिक है । हमें इस बात की बेहद ख़ुशी है कि हमें डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स जैसे प्रतिष्ठित समूह के साथ जुड़ने का मौका मिला है. ऐसे में इस क्षेत्र के तमाम मरीज़ों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा ।
डॉ. मोनिकाज़ आई क्लिनिक प्रमुख डॉ. मोनिका जैन कहती हैं, “हम डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स समूह से जुड़कर बहुत ख़ुश और उत्साहित हैं । यह 65 साल पुराना एक बेहद प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सा सेवा संबंधी श्रृंखला है । इस समूह के नेतृत्व की गुणवत्ता और नेत्र चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट सेवा उपलब्ध कराने की परंपरा बेहद प्रभावशाली रही है । हमें उम्मीद है कि विश्वभर में मरीजों को उत्तम नेत्र चिकित्सा सेवा प्रदान करने की समूह की विशेषज्ञता का लाभ हमें भी हासिल होगा । श्रेष्ठ चिकित्सा सेवा प्रदान करने और मरीज़ों की संतुष्टि को देखते हुए अब हम साझा रूप से नेत्र चिकित्सा सेवा से जुड़ी विशेषज्ञताओं को प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करेंगे ।