
SangholTimes/HarjinderChauhan/18.05.2022/Chandigarh/चंडीगढ़ – इंडस फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवासी भारतीय विक्रम बाजवा ने पंजाब की भगवंत मान सरकार से प्रवासी भारतीयों की समस्याओं के हल की मांग की है । इस संदर्भ में उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंचायत एवम एन आर आई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को पत्र लिखा है ।
बाजवा ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि पंजाब के प्रवासी भारतीयों को पंजाब की वर्तमान सरकार से बड़ी उपेक्षाएं है । इस सरकार के गठन में प्रवासी भरतीयों का बड़ा योगदान है ।
उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि जिस प्रकार सरकार सरकारी जमीनों के कब्जे हटवा रही है एक सराहनीय काम है,उन्होंने कहा प्रवासी भारतीयों की जमीनों पर बड़े असरदार लोगों ने कब्जे कर रखे है इन के मामले अदालतों में सालों सालो से लंबित पड़े है,प्रवासी भारतीय के विदेश में रहने का लाभ उठाते लोगों ने सम्पतियों पर कब्जे कर रखे है । उन्होंने कहा हमारी सरकार से मांग है कि इन मामलों को अदालतों से निकाल कर पंचायत ज़मीनो की तर्ज पर कब्जे हटवाए और प्रवासी भारतीयों को सौंपे । उन्होंने बताया शुरुआती तौर पर 12700 के लगभग प्रवासी भारतीयों के मामले अदालतों में वर्षों से लटक रहें है । इस के अत्तिरिक्त जो लोग अभी अदालतों में नहीं गए उनकी संख्या इससे भी अधिक है ।
उन्होंने पंजाब में एनआईआर सभा को भी भंग करने की मांग करते कहा इस संस्था का कोई बाजूद नहीं रह गया है ।
बाजवा ने पंजाब सरकार से मांग की कि पंजाब और दिल्ली में कनिष्क हवाई हादसे में मृतकों को याद में वैंकुवर की तर्ज पर मेमोरियल बनाया जाए ।