
चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में जोरदार हंगामा –
मेयर ने आम आदमी पार्टी के 8 पार्षदों को सस्पेंड किया, मार्शल बुलाकर सदन से बाहर निकाला
Sanghol Times Bureau/चंडीगढ़/25 जुलाई,2023
चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक आज करीब 8 घंटे बाद खत्म हो गई। बैठक की शुरुआत जोरदार हंगामे के साथ हुई, इसमें बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों से माफी मांगने को कहा. क्योंकि उन्होंने पिछले दिनों नगर निगम के गोवा अध्ययन दौरे पर सवाल उठाए थे. बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने गोवा जाने वाले पार्षदों को चोर और भ्रष्ट कहा था. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के पार्षद पिछली बैठक के दौरान हुए हंगामे के लिए सांसद किरण खेर से माफी मांगने पर भी अड़ गए. इसके बाद मेयर ने आम आदमी पार्टी के 8 पार्षदों को निलंबित कर दिया और मार्शल बुलाकर उन्हें सदन से बाहर निकाल दिया। मंगलवार को चंडीगढ़ नगर निगम की सदन की बैठक में संशोधित स्मार्ट पार्किंग प्रस्ताव पारित कर दिया गया। इसके मुताबिक, शहर में नगर निगम की पार्किंग में दोपहिया वाहनों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इन पार्किंग में 15 मिनट तक खड़ी कारों के लिए भी कोई पैसा नहीं देना होगा।