*दीपा दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर की बेटियों के लिया लगाई गुहार*
Sanghol Times Bureau/चंडीगढ़/26 जुलाई2023 –
चंडीगढ़ महिला कांग्रेस के अध्यक्ष दीपा दुबे ने मणिपुर की बेटी की गुहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करी है।
मणिपुर की एक बेटी की पुकार हे की महान भारत सुनो जिसे तुम मां बहन बेटी और पत्नी के पवित्र रिश्ते के नाम से जानते हो मैं मणिपुर से किसी की वहीं बेटी बहन और किसी की पत्नी पुकार रही हु । में घमंडीराजा से नहीं बल्कि उस भारत से गुहार लगा रही हूं की मुझे बचा लो मेरा वजूद खतरे में है दिल्ली में बैठे उस तानाशाह से क्या अपेक्षा कर सकती हूं जो खुद 2002 में अपने राज धर्म को नहीं निभा सका। आज मुझे उसने और उसके वजीर ने असहाय हालत में पहुंचा दिया है मेरे दोनों हाथ केवल और केवल अपनी सुरक्षा की भीख मांगने के लिए उठते हैं भारत तुम सुन रहे हो ना। मैं उसी भारत की बात कर रही हूं। जहां *”यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता:”* बात की जाती है और कहां जाता है कि जहां नारी की पूजा होती है वहीं देवता वास करते हैं। मुझे नहीं पता मैं किस भारत की बात कर रही हूं। मेरे चारों ओर कर्कश आवाज गूंज रहे हैं जो हिंसा की लपटों में कहीं शांत हो जा रहे हैं उन्हें सुनने वाले कोई नहीं है उनका दुख दर्द और तकलीफ को बांटने वाला कोई नहीं है।
चंडीगढ़ में महिला प्रधान दीपा दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि अगर देश नहीं चला पा रहे तो इस्तीफा दे दो और देश की मां बहन बेटी की सुरक्षा मोदी सरकार और मोदी सरकार के मंत्री नहीं कर सकते मोदी से कार्य महिला सांसद महिला, भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रधान नहीं कुछ बोल सकते तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा और भारत माता हमारी है का नारा भाजपा और भाजपा के नेताओं को नहीं बोलना चाहिए। देश की बेटियों का सम्मान सरकार को सर्वप्रथम करना चाहिए मणिपुर की घटना दिल दहलाने वाली और देश के प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं ।