चण्डीगढ़ में महिला जागृति अभियान एनजीओ द्वारा छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक किया
——
संघोलटाइम्स/22मई,2022/हरमिंदरनागपाल/चंडीगढ़ – गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल सेक्टर 46, चण्डीगढ़ में महिला जागृति अभियान एनजीओ की वाइस प्रेजिडेंट भारती वर्मा द्वारा पांचवी कक्षा से आठवीं कक्षा तक की छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के लिए जागरूक किया । उन्होंने बताया कि अगर हम किशोर अवस्था में अपने सेहत के लिए जागरुक नहीं होंगे व साफ सफाई का ध्यान नहीं रखेंगे तो आगे चलकर बड़ी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है । WHO के अनुसार हर 7 मिनट में एक महिला UTI इंफेक्शन के कारण अपनी जान गंवा रही है । उन्होंने बताया कि ऐसे में हम सब की जिम्मेवारी बनती है कि अपनी बेटियों को सही सेनेटरी नैपकिन के बारे में अवश्य बताएं जोकि कॉटन बेस्ड हों न कि सिंथेटिक कॉटन से बने हो । जिसके कारण एलर्जी, खुजली, रेशिस व UTI इंफेक्शन जैसी बीमारियां हो रही है । उन्होंने कॉटन बेस्ड सेनेटरी नेपकिन का डेमो भी सब लड़कियों को दिखाया व यह भी बताया कि कॉटन सेनेटरी नैपकिन किस तरीके से दुसरे नैपकिनों से बेहतर है ।
इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल इन्दू, कौंसलर गुरदीप, वाइस प्रिंसिपल रुपिंदर कौर और शालू मैडम ने भारती वर्मा के इस मैडीकल अवेयरनेस कैंप की बहुत तारीफ करी ।