साढ़े सत्रह करोड़ से बनेगी जाहू से चंदरूही सड़क
25 लाख से जाहू बाजार में लगेगी स्ट्रीट लाइंटें
बाजार की नालियां होगी पक्की और बनेगा फूटपाथ।
बस स्टैंड़ पर पिल्लरों पर बनेगा टैक्सी स्टैंड़
जाहू पंचायत की तीन टैंकों से मिलेगी पाई की सप्लाई
Sanghol Times/संघोल टाइम्स/जाहू/06अगस्त,2023
भोरंज विधानसभा क्षेत्र के जाहू में वन विभाग द्वारा 74 वां वन महोत्सव रविवार को जाहू खेल मैदान में मनाया। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने विधायक सुरेश कुमार का भव्य स्वागत किया। उन्होंने इस अवसर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वन हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और भूमि कटाव के लिये पौधारोपण करना बहतु जरूरी है। उन्होंने कहा कि जाहू एक कस्बे के रूप में विकसित हुआ है। जिला हमीरपुर में तीसरे नंबर पर सरकार को राजस्व वाला कस्बा है लेकिन सुविधाओं के अभाव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां आने वाले लोगों को आधूनिक सुविधा मिलें, इसके लिये जाहू कस्बे को योजनाबद्ध तरीके से माॅडल कस्बा बनाने का कार्य किया जा रहा है।
विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि जाहू क्षेत्र को जोड़ने के लिये चार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। जाहू से चंदरूही सड़क का निर्माण सीर खड्ड के किनारे किया जाएगा। इसके लिये साढे 17 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत हुई है। इस सड़क पर वाहनों की गति 60 स्पीड़ तक होगी तथा मंडी जिला के सरकाघाट की दूरी भी कम होगी। इसके लिये लोगों को भूमि देने के लिये सरकार व लोक निर्माण विभाग का सहयोग करना होगा। इसके अलावा हौड़ से परोह तक व मुंडखर से जाहू पुरानी सड़क व डोहग में प्रस्तावित जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण प्राथमिकता से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जाहू बाजार की नालियां पक्की होगी तथा पैदल चलने के लिये फूटपाथ बनेगा। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जाहू बाजार में चारों ओर स्ट्रीट लाईटें लगाई जाएगी। इसके लिये 25 लाख रूपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार की जाहू बस अड्डे को अन्य स्थान पर बदलने की योजना थी लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार जाहू बस अड्डे का सौदर्यकरण करेगी तथा यहां पर पिल्लरों के ऊपर टैक्सी स्टैंड का निर्माण किया जाएगा तथा हिमाचल पथ परिवहन का कार्यालय भी ऊपर मंजिल पर होगा। जाहू की पेयजल समस्या को दूर करने के लिये तीन ओवर हैंड टैंकों का निर्माण किया जा रहा है ताकि पंचायत वासियों को भरपूर पानी मिल सकें। उन्होंने कहा कि इसी तरह भोरंज में बस अड्डे का निर्माण, शम्मू ताल के सौर्दयकरण तथा शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान वन विभाग के सीसीएफ निशांत मंड़ोत्रा, एसीएफ निशांत पराशर, डिप्टी रेंजर जगत राम, भोरंज ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष विजय बन्याल, पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष राजीव लाल, राज्य सहकारी बैंक के निदेशक एवं पूर्व प्रधान रोशन लाल शर्मा, भोरंज युकां अध्यक्ष राकेशगोल्ड़ी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष संगीता शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य संविता मिन्हास, ब्लाॅक समिति सदस्य वीना देवी, एससी विभाग भोरंज ब्लाॅक अध्यक्ष डाॅ. दीप चंद, जाहू पंचायत प्रधान अनुराधा शर्मा, पूर्व प्रधान चमन लाल शर्मा, धर्म चंद व अन्य उपस्थित रहे।
फोटो- भोरंज विधानसभा क्षेत्र के जाहू खेल मैदान में 74वें वन महोत्सव पर विधायक सुरेश कुमार पौधा रोपण करते हुए।