ज्वालामुखी में भव्य शोभा यात्ऱा के साथ राम मय हो गया वातावरण
Sanghol Times/ज्वालामुखी/22 जनवरी,2024(बिजेन्दर शर्मा)। अयोध्या में आज दोपहर होने जा रहे भगवान श्री राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले ज्वालामुखी में भव्य श्रीराम यात्रा का आयोजन किया गया। गोगा मंदिर बोहन से प्रमुख बाजारों से होते हुये यात्रा ज्वालामुखी मंदिर तक गई। यात्रा के दौरान पैदल चलते हुए महिलाओं ने भजनों पर रामलला का गुणगान किया।
सुबह 7 बजे ज्वालामुखी के लोग खासकर महिलाएं अपने अपने घरों से निकलीं व ज्वालामुखी मंदिर मार्ग नम्बर 1 में बस स्टैंड के पास इकठृठा हुईं। बोहण के गुगा मंदिर से चलती हुई शोभायात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर और श्री राम मंदिर से होती हुई ज्वालामुखी मंदिर पहुंची। वहाँ पर प्रभु श्री राम जी का कीर्तन किया गया।
नगर के विभिन्न मंदिर में कीर्तन भजन व पूजा पाठ हो रहा है। राम चरित मानस का गुणगान व रामायण का अखंड पाठ भी हो रहा है।
समाज सेविका दीया शर्मा सूद ने बताया कि आल अयोध्या में राम लला के विराजमान होने के अवसर पर शाम को ज्वालामुखी के लोग अपने घरों में, अपने नजदीक मंदिर में दीपक जलाएंगे। एक दिन यानी कि आज प्रभु श्री राम जी के नाम। इस अवसर पर ज्वालामुखी बस अड्डे को दीयो व रोशनी से जगमग किया जाएगा।
भाजपा नेता ज्योति शंकर शर्मा ने बताया कि नगर में सुबह से ही लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। ज्वालामुखी में विभिन्न संगठनों की ओर से कई कार्यक्रम आज पूरा दिन आयोजित किये जा रहे है।