Chandigarh/- Sanghol Times/Bureau/30.01.2024 – अकादमी आफ नैशनल लिटरेचर & कल्चर रजि. इंडिया की तरफ से यू.ऐस.ऐ. की शाखा के अध्यक्ष डॉ. सुदर्शन चौहान के पिता जी की मौत हो जाने पर अकादमी के मुख्यालय ने 28/01/2024 को किसान भवन सै 35 चंडीगढ़ में एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमें 2 मिट का मौन करते हुए व डॉ सुदर्शन चौहान के पिता जी की यादों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई ।
अकादमी के अध्यक्ष श्री आर.आर. गिल ने डा. सुदर्शन चौहान जी के पिता जी मरहुम रत्न चंद चौहान जी की यादों को ताजा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की एवं अकादमी के सभयचारक व वित्त कार्य बढ़ाने का अहद लिया। आप ने वैसाखी कार्यक्रम आयोजित करने को सहमति दी। अकादमी ने सचिव करनैल सब्दलपुरी को अध्यक्ष के साथ मिलकर अकादमी को अपडेट करने का आदेश दिया । करनैल सब्दलपुरी ने वैसाखी कार्यक्रम आयोजित करने में सक्षम होने का विश्वास दिलाया। डा पन्ना लाल मुस्तफाबादी ने सप्ताह में एक बार नेट पर काव्य गोष्ठि करने की तजवीज दो । जिससे पास करके अच्छा कार्य किया गया । डा केवल भारती ने अकादमी के सभयचारक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने में मदद करने का विश्वास दिलाया एवं आज के दिन को लाला लाजपतराय जी के जन्मदिन के रूप में भी याद किया। अमरजीत पटियालवी, थमन सिंह सैनी, भूपेंद्र सिंह बेकस, कमल किशोर शर्मा, जगतार सिंह, पतविंदर सिंह सियान तथा छोटे भाई सुरेश कुमार चौहान भी मौजूद थे। अंतिम शिखर पर डा सुदर्शन चौहान जी ने भी पिता जी को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। आप ने भी अकादमी के पितामा अध्यक्ष मरहुम डा लेख राज परवाना की भी यादें ताजा की।डा सुदर्शन चौहान जी ने यूं. ऐसे. ऐ. में सैमीनार करने की अनुमति भी दी। इसके बाद चाय/ काफी तथा पकौड़े के लंगर के साथ प्रैस सचिव जितेंद्र पाल सिंह ने अपने समाचार पत्र संधोल टाइम्स (देनिक) अकादमी को समर्पित करते हुए सभी का धन्यवाद किया व सभा की समाप्ति की ।
(डा. पन्ना लाल मुस्तफाबादी)