आईओसीएल की तेल पाइप लाईन में सेंधमारी कर तेल चोरी का प्रयास करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार:
संघोल टाइम्स/31मई,2022/पानीपत(जगदीश बीका) – सीआईए-टू पुलिस की टीम ने थाना समालखा क्षेत्र के अंतर्गत नारायणा गांव के खेतों से गुजर रही आईओसीएल की तेल पाईप लाईन में सेंधमारी कर तेल चोरी का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हालिस की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू पुत्र करण सिंह निवासी मछरौली व समय पाल पुत्र भवानी सिंह निवासी नांगलोई दिल्ली के रूप में हुई। गहनता से पुछताछ उपरांत दोनो आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया उनकी एक टीम सोमवार को गश्त के दौरान जीटी रोड पर करहंस मोड़ के पास मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि मछरौली अड्डे पर संद्विगध किस्म का एक युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर आरोपी को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपी ने अपनी पहचान सोनू पुत्र करण सिंह निवासी मछरौली के रूप में बताते हुए अपने साथी समय पाल पुत्र भवानी सिंह निवासी नांगलोई दिल्ली व दो अन्य साथियों के साथ मिलकर फरवरी में नारायणा गांव के खेतों में नीचे से गुजर रही तेल पाईप लाईन में सेंधमारी कर तेल चोरी का प्रयास करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी सोनू की निशानदेही पर वारदात में शामिल रहे आरोपी समयपाल को देर साय अनांज मंडी पानीपत से गिरफ्तार किया गया।
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया दोनो आरोपियों से गहनता से पुछताछ में खुलाशा हुआ आरोपी सोनू दिल्ली में लूट की वारदात में व आरोपी समय पाल तेल चोरी की वारदात के संबध में तिहाड़ जेल में बंद था, दोनो एक ही बेरक में रहते थे। वहा पर दोनो की आपस में दोस्ती हो गई। कुछ समय बाद दोनो बेल पर जेल से बाहर आ गए। जनवरी 2022 में आरोपी समय पाल अपने साथी अवलेश निवासी भाग्य नगर ईटावा यूपी को साथ लेकर गांव मछरौली में सोनू के पास आया। समय पाल ने सोनू को बताया की अवलेश तेल पाईप लाईन में सेंधमारी करने में एक्सपर्ट है, और पहले भी उसके साथ कई चोरियों में शामिल रह चुका है। आरोपी समय पाल ने आरोपी सोनू से कहा की क्षेत्र में तेल पाईप लाई देख लो तेल चोरी कर पैसे कमाते है। आरोपी सोनू ने तीन चार दिन क्षेत्र में रैंकी कर नारायणा से खलीला रोड पर गन्ने के खेत से गुजर रही तेल पाईप लाईन को चिन्हीत कर गावं निवासी साथी मंजीत को जानकारी देकर गिरोह में शामिल किया। बाद में चारो आरोपियों ने सेंधमारी के सभी उपकरण इकत्रित कर तेल पाइप लाईन में सेंध लगाने की वारदात को अंजाम दिया। 21 फरवरी की रात आरोपियों ने तेल चोरी करने का प्रयास किया, इसी दौरान वहा पर रिफाईनरी के कर्मचारियों की गाड़ी आ गई। चारो आरोपी गाड़ी को देख सामान को वही छोड़ मौके से फरार हो गए थे।
वारदात बारे थाना समालखा में आईओसीएल उतरी क्षेत्र पाईप लाईन पानीपत के सहायक प्रबंधक रवि राज की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है :
इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड उतरी क्षेत्र पाईप लाईन पानीपत के सहायक प्रबंधक रवि राज ने थाना समालखा में 22 फरवरी को शिकायत देकर बताया था कि आईओसीएल उतरी क्षेत्र की पाईप लाईन जो गांव नारायणा के खेतों से होकर गुजरती है। नारायणा गांव के खेतों में रात के समय तेल पाईप लाईन में सेंधमारी कर अज्ञात आरोपियों द्वारा तेल चोरी करने का प्रयास किया गया है। सहायक प्रबंधक रवि राज की शिकायत पर थाना समालखा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 285,379,511,34 व पेट्रोलियम एक्ट 15,16 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ से प्रयास शुरू कर दिए थे।