पीयू में इनसो की जीत की हैट्रिक, इनसो के विनीत यादव बने पीयू स्टूडेंट्स काउंसिल के नए महासचिव
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी के छात्र संगठन इनसो ने किया कमाल
चंडीगढ़/संघोल-टाइम्स/ब्यूरो/05सितंबर,2024 – जेजेपी की छात्र इकाई इनसो ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में जीत की हैट्रिक लगाते हुए महासचिव पद पर शानदार जीत हासिल की है। इनसो प्रत्याशी विनीत यादव ने महासचिव पद पर लगभग 350 मतों से शानदार जीत हासिल की है। इस शानदार जीत के बाद पीयू स्टूडेंट्स काउंसिल के नवनियुक्त महासचिव विनीत यादव ने कहा कि इनसो ने पिछले 2 साल काउंसिल में महासचिव के पद पर रहते हुए शानदार काम किया, इसी का नतीजा है कि लगातार तीसरे साल हमने जीत हासिल की है। विनीत यादव ने कहा पीयू जीतकर हमने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत पैगाम भेजा है और इससे निश्चित तौर पर पार्टी को मजबूती मिलेगी, भाई दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व को मजबूती मिलेगी और भाई दिग्विजय चौटाला के भी हाथ मजबूत होंगे।
जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने इनसो पंजाब यूनिवर्सिटी की टीम को जीत की बधाई देते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में इनसो टीम ने जीत की हैट्रिक लगायी है और यह जीत हमारे लिए बेहद ख़ास है। दिग्विजय ने कहा कि इनसो को लगातार छात्र हित में काम करने का इनाम मिला है और यह आगे भी जारी रहेगा। दिग्विजय ने कहा कि लगातार 3 चुनाव जीतना बताता है कि पीयू के छात्रों का विश्वास इनसो के साथ है और इस विश्वास के लिए वह पीयू के छात्रों का आभार व्यक्त करते हैं।