
भोरंज में प्राथमिकता से बने बहुउद्देशीय भवन तथा दियालडी सड़क 40 लाख रूपए से होगी चौडीः सुरेश कुमार
मुख्यमंत्री राजकीय आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन
संघोल-टाइम्स/अनुराग-रांगड़ा/
भोरंज/13 जनवरी, 2025 – मुख्यमंत्री राजकीय आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने दो वर्षों के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने का कार्य किया है। इससे प्रदेश में बच्चों को अब गुणात्मक शिक्षा मिलने लगी है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश-प्रदेश के के भविष्य है। इसलिए बच्चों की प्रतिभा को बाहर निकालने तथा प्रतियोगिता की भावना पैदा करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई होती है। इसका मुख्य कारण यह है कि सरकारी स्कूलों में अनुभवी अध्यापक बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं। इसके लिए अध्यापकों के साथ अभिभावाकों की भी जिम्मेवारी बनती है कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल करवाएं ताकि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि भोरंज स्कूल को आधुनिक सुविधाएं दी गई है। स्कूल में सोलर पैनल लगाया गया है। इससे स्कूल में बिजली की बचत होगी। इसी तरह डिजिटल पुस्कालय शुरू की गई है, ताकि स्कूल के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें। उन्होंने कहा कि भोरंज में प्राथमिकता से बहुउद्देशीय भवन का निर्माण किया जाएगा। बनाया। इसके अलावा स्कूल परिक्षेत्र में बदलाब किया जाएगा और बडे खेल के मैदान का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि भोरंज में नगर पंचायत बनाने का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र का शहरीकरण करना है। इसके लिए पुराने सड़कों को खोल कर उनका विस्तारीकरण किया जा रहा है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि प्राइमरी स्कूल भोरंज से दियालड़ी सड़क को चौड़ा करने पर 40 लाख रूपए खर्च होंगे। उन्होंने स्कूल के सांस्कृति कार्यक्रम की सराहना की तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार रूपए देने की घोषणा की। इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल डोगरा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट से मुख्यातिथि को स्कूल की उपलब्धियों से अवगत करवाया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथ अंत में विधायक सुरेश कुमार ने मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कांगड़ा सहकारी कृषि एवं भूमि विकास बैंक के चेयरमैन रामचंद्र पठानियां, भोरंज ब्लॉक अध्यक्ष विजय बन्याल, पूर्व अध्यक्ष राजीव लाल मैहर, सोशल मीडिया प्रभारी चंदन ठाकुर, विजय डोगरा, राकेश गोल्डी, पंचायत प्रधान पूजा देवी, बीडीसी सदस्य वीना देवी,सेवानिवृत उप शिक्षा निदेशक सुदेश ठाकुर, जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौत्तम, प्रधानाचार्य भरेडी डॉ. राजगीर, रमेश ठाकुर, विपिन माहिल, अशोक कुमार, प्रबोध ठाकुर, केवल ठाकुर, ओल्ड स्टूडेंटस एसोसिएशन उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, सचिव दिनेश संधू, व अन्य उपस्थित रहे।
….