विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस समाज मे उत्थान का प्रतीक : रेनू कादियान
प्रेस अभिव्यक्ति मानव मूल्यों के लिए आवश्यक – रेनू कादियान
Sanghol Times/03.05.2022/पानीपत(जगदीश बीका) – भगतसिंह फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेनू कादियान ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर हमें समाज़ मे रहकर दबे कुचले लोगों की आवाज़ उठाने के लिए प्रेरित करता है। क्योंकि देश मे विकट से भी विकट परिस्थितियों मे प्रेस के बंधुओं ने आम जनमानस की आवाज़ को उठाने का कार्य किया है। हम सभी को प्रेस के बन्धुओ का सदैव सम्मान करना चाहिए यह हमारे लिए मुश्किल परिस्थितियों मे भी पत्रकारिता करते हुए समाज को जागृत करने का काम करते है।
उन्होने बताया कि प्रेस को देश मे लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है क्योंकि जब किसी के द्वारा जनता की आवाज़ को दबाया जाता है तो तब-तब प्रेस के लोग आगें आकर आम जनमानस की उम्मीद बनते है तथा अपनी पत्रकारिता से ग़रीब असहाय का सहयोग करते है। कभी भी उनकी आवाज़ को दबने नही देते हमें प्रेस के लोगों पर गर्व है कि वो राष्ट्र के प्रति निष्ठा रखते हुए अपनी कलम के माध्यम से ग़रीब असहाय की आवाज़ बनते है यह असलियत मे सद्भावना का प्रतीक है।
कादियान ने बताया कि किसी भी देश का विकास तभी संभव होता है जब वहां के पत्रकार जागृत होकर जनता की आवाज़ बनते है क्योंकि प्रेस की स्वतंत्रता आज के समय मे मानव मूल्यों के लिएआवश्यक हैं और विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस समाज में उत्थान का प्रतीक है ।