
डॉ. हरबंस कौर गिल के ग़ज़ल संग्रह ”रूह दे रंग” पुस्तक का पंजाब कला भवन चंडीगढ़ में हुआ लोकार्पण
संघोल टाइम्स/9 जुलाई,2022/ हरमिंदर नागपाल/चंडीगढ़ – लोकमंच पंजाब की तरफ से साहित्यिक विज्ञान केंद्र के सहयोग से डा. हरबंस कौर गिल के गज़ल संग्रह रूप दे रंग लोक अर्पण समागम का आयोजन पंजाब कला भवन सेक्टर 16 चंडीगढ़ में आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य मेहमान बीर दविन्दर सिंह साबका स्पीकर पंजाब विधानसभा की तरफ से पुस्तक रिलीज करी गई । स्टेज की सेवा दीपक चनारबल की तरफ से बड़े ही शानदार तरीके से निभाई गई । आए हुए सभी मेहमानों को फुलकारी का सिरोपाओ डाल के सम्मानित किया गया । प्रधानगी मण्डल की तरफ से आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया गया व प्रोग्राम खत्म होने के उपरांत लंच सर्व किया गया ।