कानपुर के प्रभकीरत 12वीं में 99.75 % अंक लेकर देश में पहले स्थान पर
—
दूसरे विद्यार्थियों के लिए बने मिसाल व किया अपने मां बाप का नाम रोशन
संघोल टाइम्स/29 जुलाई,2022/ कानपुर(ब्यूरो) – बीते दिनों 12 वीं के परिणाम की जारी Merit लिस्ट में देश में पहले रैंक पर 99.75 % अंक लेकर पहले स्थान पाने वाले कानपुर के छात्र प्रभकीरत सिंह साफ्टवेयर इंजीनियर बन कर स्टार्टअप द्वारा युवाओं को नौकरी देना चाहते हैं । प्रभकीरत रतनलाल नगर में ‘द चिंटल्स स्कूल’ के छात्र हैं व गोबिन्द नगर के 12 ब्लाक में रहते हैं । प्रभकीरत के पिता स. हरप्रीत सिंह का दवाईयों का कारोबार है व माताजी स्कूल में टीचर है । प्रभकीरत ने हमारे संवाददाता से बातचीत करके बताया कि उन्होंने 10वीं कक्षा में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे । इस बार 99.75 प्रतिशत अंक प्राप्त देशभर में पहला स्थान प्राप्त करके वह बहुत खुश हैं । उन्होंने बताया कि 12 वीं की पढ़ाई के दौरान उन्होंने गणित, रसायन व भौतिक विज्ञान विषय पर ज्यादा ध्यान दिया था । रोज 6 से 8 घंटे पढ़ाई करते थे व ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम्स जेईई मेन की तैयारी के लिए कोचिंग ली । अब 28 अगस्त को होने वाले जेईई एडवांस की तैयारी में सख्त मेहनत कर रहे हैं ।