सीधी बात, अगर देश का चौथा स्तम्भ कमजोर हो गया हैं तो उसे मजबूत करो ना : क़लमकार संजय साग़र
संघोलटाइम्स/2अक्तूबर,2022/आगरा(ब्यूरो) – सीधी बात बातें तो बातें हैं बातों का क्या ? सिर्फ़ कोरी कोरी बातों से काम नहीं चलता। हमारा व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाने का उद्देश्य सिर्फ़ और सिर्फ़ इतना सा हैं कि हमारे लिए मोदी जी, राहुल जी, अखिलेश जी और मायावती जी इत्यादि सब नेता हैं। हम सभी के समाचार लगाते हैं और विज्ञापन लेते हैं। जिससे हमारी रोजी रोटी चलती हैं। हमे कोई सैलरी तो मिलती नही हैं, इसलिए हमे समाचार भेजे साथ ही छोटा मोटा विज्ञापन भी भेजें। क्योंकि अख़बार चलाना कोई मज़ाक नही, बहुत ही मेहनत और बहुत ही खर्चे का काम हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि अब बेलदार को भी 500 सौ रुपए दिहाड़ी मिलती हैं। हम तो फिऱ भी क़लमकार हैं। वाकी आप सज्जन और समझदार हैं। कुछ विज्ञापन न देने वाले लोग अपने बचाव में अक्सर खिसियाकर बोलते हैं कि समाज सुधार व सत्संग व रक्तदान शिविर व देहदान व भंडारे जैसी खबरें तो फ्री में लग जाएगी सर या इस समाजहित से सम्बंधित ख़बरें भी विज्ञापन से लगेगी और आगे कहते हैं कि देश का चौथा स्तम्भ कमजोर हो गया है। तो इसीलिए हम बोल रहे कि साहब इधर उधर की बाते न करो। अगर देश का चौथा स्तम्भ कमजोर हो गया है। तो उसे मजबूत तो करो साहब। अगर काम का मेहनताना न मिले तो उस काम को करना ही बेकार हैं। इसलिए आप का सहयोग बहुत ही जरूरी हैं। क्योंकि बिना पैट्रोल के हमारी गाड़ी नही चलती। सीधी बात साहब इधर उधर की बात न करो बस इतना बताओं ” पैट्रोल पम्प बाले से, बाईक रिपयरिंग बाले से, मोबाइल व् कम्प्यूटर रिपयरिंग बाले से, बिजली के बिल बाले से, रिचार्ज बाले से,ऑपरेटर से, अख़बार के मालिक आदि से क्या बोले हम..?”