प्रधानमंत्री मोदी का सोलन आगमन पर प्रदेश वासियों ने दिल खोलकर किया स्वागत
SangholTimes/05नवम्बर2022/विनीतसिंह)Solan –
आज हिमाचल प्रदेश सोलन के एतिहासिक ठोडो मैदान में एक बहुत ही विशाल जन सभा और रैली का आयोजन हुआ जिसमें प्रधान मंत्री मोदी जी को यहां की पारम्परिक हिमाचल टोपी और शाल पहना कर उनका स्वागत किया गया, फिर प्रधान मंत्री मोदी ने विशाल ज़न सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बहुत से काम आज की मोजूदा जय राम सरकार ने किए हैं,जिनको की लाभ प्राप्त करने वाली जनता ने सराहा है, जैसे आयुष्मान भारत, हिमकेयर स्वास्थ्य बीमा कार्ड, प्रधान मंत्री आवास योजना, किसान कार्ड, वृद्ध पेंशन, छोटे किसानों को आंशिक जमीन पर लाभ, किसान सम्मान निधि, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना, उज्जवला योजना और न जाने कितनी योजनाएं जिनका कि लाभ आज हर जरूरत मंद को आपके घर बैठे सीधा आपको मिल रहा है।
कहा कि हिमाचल के सोलन में आकर मुझे बहुत अपनापन मेहसूस होता है, क्योंकि यहां के लोगों की सादगी आज भी वैसी ही खुशी देती है जैसी वर्षों पहले थी।
अपने इजराइल दौरे का एक किस्सा बताते हुए प्रधान मंत्री मोदी ने बताया कि मैं जब उस दौरे पर गया तो मैंने सारे समय ये हिमाचल की पारम्परिक टोपी पहने रखी इससे आप समझ सकते हैं कि मुझे हिमाचल प्रदेश और हिमाचल वासियों से कितना प्रेम है।
फिर एक हिमाचली बच्ची के बारे में बताते हुए भावविभोर होकर किस्सा बताया कि उस बच्ची ने मेरी माता जी का हाथ से बना चित्र भेंट किया था जो आज भी मुझे याद है और याद रहेगा।
फिर परवाणू, बद्दी, नालागढ़, कंडाघाट और चंबाघाट जैसी जगह के नाम लेकर लोगों का दिल जीता और कहा कि विकास की जो गति अभी हिमाचल प्रदेश में देखने को मिली है यदि यहां की जनता अपना आशीर्वाद इस बार भी देगी तो उससे कहीं अधिक तेजी से विकास कार्य और जन कल्याण के कार्य होंगे।
क्योंकि डबल इंजन की सरकार जो कार्य कर सकती है वो अन्य नहीं।
प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा का जो प्रत्याशी आपके सोलन शहर में विधान सभा के चुनाव के लिए खड़ा है उनका नाम याद रखना यदि नाम न याद रहे तो भाजपा का चुनाव निशान कमल का फूल याद रखना और उसपर ही अपना कीमती मत देना क्योंकि मैं यहां कमल के फूल के लिए ही आया हूं।
अंत में उपस्थित जनता और विशेषकर महिलाओं से अपील की कि माताओं और बहनों आप घर घर जाकर मेरा संदेश देना की मोदी जी आए थे और आपको प्रणाम नमस्कार बोला है।
प्रशासन की व्यवस्था देखते ही बनती थी जनता ने बहुत धैर्य और अनुशासन का परिचय देते हुए और नियमों का पालन करते हुए इस रैली में भाग लिया।
इस मौके पर भाजपा के बहुत से नेतागण और अलग – अलग क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार उपस्थित थे।