
राज्य स्तरीय ‘दिव्यांग प्रतिभा खोज’ प्रतियोगिता में करेगें जिला सोलन के 28 दिव्यांग प्रतिभागी
संघोंल टाइम्स / सोलन / दिनांक,12/12/2022 / विनीत सिंह
‘दिव्यांग प्रतिभा खोज’ प्रतियोगिता में करेगें जिला सोलन के 28 दिव्यांग प्रतिभागी राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय सोलन का प्रतिनिधित्व
जिला खेल अधिकारी श्री सविंद्र कायत ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय सोलन द्वारा आज दिनांक 12/12/2022 को 28 दिव्यांग प्रतिभागियों का एक दल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बिलासपुर के लिए रवाना हुआ टेबल टेनिस प्रशिक्षक श्री भूपेन्द्र वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस 3 दिसम्बर 2022 को हुई जिला स्तरीय दिव्यांग प्रतिभा खोज प्रतियोगिता से 28 प्रतिभागियों का चयन विभिन्न स्पर्धाओं में किया गया था जो आज बिलासपुर के लिए रवाना हो गये है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय दिव्यांग प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन 13 व 14 दिसम्बर, 2022 को बिलासपुर में किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में क्षेत्रहीन वर्ग 13-17 आयु वर्ग में धर्मेन्द्र 100 मी. चाल व योगेश रस्सी कूद कुनिहार से अक्षरा सोलन 100 मी. चाल में मूक बधिर वर्ग में अक्षांश डगशाई 100 मी0 दौड़ तथा ब्रोड जम्प में, मंजीता सोलन 100 मी० दौड़ तथा ब्रोड जम्प में शारीरिक रूप से दिव्यांग श्रेणी में कवलजीत सोलन 50 मी० सहायक चाल में, हिमांशु धर्मपुर सोफ्टबॉल थ्रो में ज्योतिका धर्मपुर 50 मी० सहायक चाल में, पूजा सोलन सोफ्टबॉल थ्रो में बौद्धिक रूप से अक्षम श्रेणी में लक्ष्य सोलन, 100 मी० दौड़ में सुरेन्द्र सोलन, आदित कृष्णगढ़, कार्तिक जौणाजी, रिशभ लखडांजी, ज्योतिका धर्मपुर, हिमानी, अदिती सोलन, बाउची में, आयुष सूद, मुकेश सोलन, वासिद अली सुबाथू, लक्ष्य ठाकुर शामती अंजली सोलन बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
18 से 35 आयु वर्ग में दिव्यांग महिला व पुरुष में करण कुनिहार, 100 मी0 दौड़, महेश सोलन 200 मी० दौड़, संजय सोलन 400 मी० दौड़, सोनू सलोगड़ा 100 मी० दौड़, मेघा सोलन 200 मी0 दौड़ तथा बबीता सोलन 400 मी० दौड़ में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखायेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस दल के प्रभारी युवा सेवा एवं खेल कार्यालय के श्री मनोज कुमार बॉलीवाल प्रशिक्षक तथा श्री जय प्रकाश ग्राउण्डमैन होगें तथा सहायक के रूप में श्रीमति ललीता ठाकुर, रोशनी डे केयर सेंटर सोलन तथा श्री बालक राम, गणपति एजूकेशनल सोसाईटी कुनिहार होंगे।