राहुल गांधी, खडगा, ओवैसी सैनिकों के साथ सरहद पर ड्यूटी देकर दिखाए – मोदी को मिलना चाहिए शांति नोबेल पुरस्कार
SangholTimes/जम्मू/21दिसंबर,2022 हिंदूवादी भाजपा नेता श्री रामचंद्र ने आज जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बार-बार मुस्लिम नेता असदुद्दीन ओवैसी कांग्रेस नेता मल्लिका अर्जुन खड़के तथा राहुल गांधी भारतीय सेनाओं पर उनकी बहादुरी पर संदेह करते हुए बेतुकी बातें करते रहते हैं
लगातार यह नेता भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं
श्री चंदेल ने कहा कि अगर इन नेताओं को देश से जरा भी प्यार है तो नेतागिरी छोड़कर देश की सीमाओं पर अपने देश की सेनाओं के साथ एलओसी एलसी पर सीमा देश की रक्षा करने के लिए अपना कर्तव्य निभाते हुए सैनिकों के साथ ड्यूटी देकर दिखाएं, तो यह देश मानेगा कि इन नेताओं को अपने देश से सच्चा प्यार है तो देश के प्रति अपना कर्तव्य निभा कर दिखाएं देश भी देखना चाहता है ! यह तीनों नेता सीमाओं पर रहकर देश की किस प्रकार सेवा कर सकते हैं जो रोज रोज मीडिया की सुर्खियों में रहकर देश की सेनाओं को बदनाम करने मैं कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं ! अगर इन नेताओं ने देश की सेनाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर 1 महीने देश की रक्षा में अपना अहम योगदान दिया तो देश की जनता मान जाएगी कि इन नेताओं को कुर्सी से नहीं देश से प्यार है, अगर यह तीनों नेता देश की सीमाओं पर देश के सैनिकों के साथ ड्यूटी देकर नहीं दिखाते तो यह देश के किसी भी पद पर रहने के लायक नहीं है और ना ही देश की जनता इन्हें माफ कर पाएगी !
श्री चंदेल ने कहा कि आज जिस प्रकार देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री ने देश का विश्व स्तर पर मान सम्मान बढ़ाया है कोरोना काल में विश्व के देशों को कोरोना महामारी में जो सहायता दवाइयां खाद पदार्थ देने में अपनी अहम जिम्मेदारी निभाई तथा यूक्रेन और रूस के युद्ध में जो शांति का प्रस्ताव रखा और परमाणु युद्ध होने से अपने मित्र देश रूस को रोकना पूरे विश्व बिरादरी को भारी तबाही से रोकना बहुत बड़ी बात है इन सब बातों को देखते हुए विश्व के अंदर शांति स्थापित करने को लेकर मोदी के इस प्रयास को देखते हुए विश्व बिरादरी को विश्व शांति के लिए हमारे देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी को विश्व नोबेल शांति पुरस्कार देना चाहिए !
श्री चंदेल ने कहा कि देश की जनता को ऐसे राजनेताओं को देश की राजनीति से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए जो देश की सेनाओं को उनकी बहादुरी पर बार-बार प्रश्नचिन्ह लगाते हो ऐसे नेताओं को देश की राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं है और जनता को अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में वोट ना देने का अपना अधिकार अपनाते हुए बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए क्योंकि हमारी देश की सेना हमारे देश के नागरिकों की रक्षा को लेकर अपने प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटती है तभी तो हम सुरक्षित हैं हमें अपने देश की सेनाओं पर गर्व है और ऐसे नेता हमारे देश की सेनाओं पर उनकी बहादुरी पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए संदेह करते हैं