विनोद कोहली आज हैदराबाद संघ के 10वें प्लानरी सत्र में IJU (इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए।
चंडीगढ़-पंजाब यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स सीपीयूजे का प्रतिनिधिमंडल, तेलंगाना यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (टीयूडब्ल्यूजे- टीजेएफ) द्वारा आयोजित आईजेयू प्लेनरी सत्र में भाग लेते हुए जीएमआर कन्वेंशन सेंटर, हैदराबाद in front line Dr. Kewal Bharti senior journalist & his wife.
Sanghol Times/Bureau/हैदराबाद/08जनवरी,2023 –
इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के 10 वें तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आज जी एम आर सभागार में आरंभ हुआ, जिसका उद्घाटन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की सुपुत्री व सांसद कलवाकुंतल कविता ने दीप प्रज्वलित करके किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि तेलंगाना के निर्माण में तेलंगाना यूनियन आफ जर्नलिस्ट का बड़ा योगदान रहा है ! उन्होंने कहा कि सरकारी नीतियों को आम जन तक व लोगों की बात सरकार को पहुँचाने का काम पुल की तरह कर रहे हैं । जन समस्याओं का हल इन्हीं की क़लम से होता है, उन्होंने कहा कि आज खोजी पत्रकारिता समाप्त हो रही है । लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सभी लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए समाचार के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं ।तेलंगाना के खेल मंत्री सिरीनिवासन गौड़ ने कहा कि पत्रकार समाज के लिए आसमें का काम करते हैं व आज पत्रकारिता बहुत तेज हो गई है।यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य विनोद कोहली ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि पत्रकारों द्वारा अनेक प्रकार की मुश्किलों के बावजूद फ़ील्ड में काम कर रहे हैं । जिन्हें अपने कर्तव्य का निर्वहन भी ज़िम्मेदारी से करना चाहिए, कलम की ताक़त बंदूक़ से भी अधिक है। वरिष्ठ पत्रकार सुरेश अखोरी ने पत्रकारों पर बढ़ रहे हमलों की भी चिंता की। इंटरनैशनल फ़ेडरेशन आफ जर्नलिस्ट की उपाध्यक्षा सबीना इन्द्रजीत ने भी संबोधित किया।
महासचिव एस सबानायकन ने राष्ट्रीय व प्रांतीय यूनियनों के मुद्दों पर चर्चा की ।
तेलंगाना यूनियन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के अध्यक्षेत्र आलम नारायण ने विभिन्न प्रांतों से आए डैलीग्टस का स्वागत किया जबकि महासचिव मूर्तिसागर ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की ।
समारोह के दूसरे सत्र मे देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए डेलीगेटों व तेलंगाना के गरह मंत्री मो. महमूद अली की उपस्थिति में नए पद का विधिवत कार्यभार सँभाला ।
गृह मंत्री मो. महमूद अली ने कहा हमारे प्रांत के लिए गौरव की बात है कि तेलंगाना की यूनियन पूरे देश के पत्रकारों की मेज़बानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना का देश की उन्नति के बड़ा योगदान है। शिक्षा व आ टी क्षेत्र में तेलंगाना का लोहा सभी मानते हैं । उन्होंने कहा कि उन्नति के पत्रकारों के सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता और अधिक विकास के लिए भी सहयोग की माँग की । उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के देश को जल को जोड़ने की सलाह को मान लिया जाए तो सभी प्रदेशों की पानी के मुद्दों पर लड़ाई समाप्त हो जाएगी । उन्होंने कहा कि तेलंगाना व देश की उन्नति के प्रदेश के दरवाज़े सदैव खुले हैं व यहाँ कि सरकार व लोग खुले दिल से उनका स्वागत करेंगे ।