संजय रतन बोले , समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का कल्याण ही मेरी प्राथमिकता
SangholTimes/ज्वालामुखी/23 दिसंबर,2022(विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने कहा कि हिमाचल सरकार लोगों के जीवन में गुणात्मक सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। व्यवस्था परिवर्तन उनका ध्येय है। समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का कल्याण सुनिश्चित करना सुक्खू सरकार की प्राथमिकता है। संजय रतन ने आज खुंडियां में ग्रामीणों को संबोधित करते हुये यह बात कही।
ज्वालामुखी के कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने विधायक बनने के बाद धन्यावाद कार्यक्रम के तहत सुरानी , थलाकन , सपडालू व खुंडियां में उनका बेहद गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया ।
स्ंजय रतन ने कहा कि कांग्रेस सरकार हिमाचल में सुशासन का संकल्प पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को पूरी तरह उखाड़ फेंकने के लिए बहुत जल्द ट्रांसपेरेंसी एक्ट लाया जाएगा।
उन्होंने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि लोगों ने जो विश्वास उनपर जताया है वे उसपर खरा उतरेंगे। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यों को नई गति दी जाएगी। बंद पड़ी परियोजनाओं को पुनः आरंभ कराने के साथ साथ नई योजनाओं को लेकर आगे बढेंगे। इस अवसर पर ज्वालामुखी नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा , मंडल कांग्रेस अध्यक्ष दीपक चौहान , आरती दत्त व नीरज शर्मा भी उपस्थित रहे।