ग्रहों की स्थिति कौन सा ग्रह किस राशि में आने वाले सप्ताह
सूर्य वृषभराशि में
चंद्र 15 तारीख , तुला राशि 16 तारीख वृश्चिक राशि18 तारीख धनु राशि 20 तारीख मकर राशि
मंगल कुंभ राशि ,17 मीन राशि में प्रवेश होगा
बुध वृषभ राशि में रेट्रो
बृहस्पति मीन राशि
शुक्र मीन राशि
शनि कुंभ राशि में
राहु मेष राशि
केतु तुला राशि
यह राशि फल लग्नों के हिसाब से 15तारीख से 21 मई तक
🐏 मेष लग्न मेष लग्न वालों के लिए इस सप्ताह धन के साथ-साथ खर्चे भी बढ़ने लगेंगे। हॉस्पिटल दवाइयों पर, यात्राओं पर पैसा खर्च हो सकता है। कुछ मानसिक तनाव की स्थिति भी रह सकती है। विद्या से लाभ होगा। लव लाइव में आ रही परेशानियों से राहत मिलेगी।
🐂वृषभ लग्न
वृषभ लग्न वालों के लिए लाभ की स्थिति बनी हुई है। प्रोफेशनल लाइफ में भी कई नई अपॉर्चुनिटी मिल सकती हैं।। बेहतर नौकरी या प्रमोशन के चांसेस बन सकते हैं।जो लोग विवाह योग्य हैं वह रिश्ते कर सकते हैं। पेट से संबंधित कुछ परेशानियां हो सकती हैं।
👫मिथुन लग्न
मिथुन लग्न वालों के लिए खर्चे और लाभ दोनों बने रहेंगे यात्राओं के योग बन सकते हैं। यात्रा पर पैसा खर्च हो सकता है। हॉस्पिटल दवा दारू पर भी पैसा खर्च हो सकता है या यूं भी लग्जरी पर पैसे खर्च हो। प्रोफेशनल लाइफ के लिए काफी अच्छा समय। जो लोग प्रापर्टी या वाहन खरीदना चाहते हैं थोड़ा रुके।
🦀कर्क लग्न
कर्क लग्न वालों के लिए सेहत को लेकर कुछ परेशानियां हो सकती हैं। कुछ मानसिक स्थिति भी डामाडोल हो सकती है।
लव लाइफ को लेकर कुछ परेशानियां अगर आ रही थी तो उनमें कुछ राहत महसूस होगी। मैरिड लाइफ, पार्टनरशिप या पार्टनर की हेल्थ से संबंधित कुछ परेशानियां हो सकती हैं।
।
🦁सिंह लग्न
सिंह लग्न वालों के लिए प्रोफेशनल लाइफ के लिए काफी अच्छा समय आ गया है। बहुत से अब रुके बिगड़े काम अब उनके बनने का समय आ गया है। परंतु वाहन ध्यान पूर्वक चलाएं। चोट या खून से संबंधित कुछ परेशानी इत्यादि के चांसेस बन सकते हैं।
👩🏻🦱कन्या लग्न
कन्या लग्न वालों के लिए कुछ मानसिक उतार चढ़ाव का समय हो सकता है सेहत को लेकर भी उन्हें ध्यान पूर्वक चलना चाहिए अभी। प्रॉपर्टी स वाहन खरीदने के लिए बहुत अच्छा समय है। जो लोग विवाह योग्य हैं उनके लिए भी बहुत खूबसूरत समय।
⚖️तुला लग्न
तुला लग्न वालों के लिए सेहत का अपना खास ध्यान रखने की जरूरत। दवाइयों पर पैसा खर्च हो सकता है। जो लोग लोन लेना चाहते हैं उनके लिए बहुत अच्छा समय। प्रॉपर्टी और वाहन खरीदने के लिए भी बहुत खूबसूरत समय।
🦂वृश्चिक लग्न
वृश्चिक लग्न वालों के लिए प्रॉपर्टी और वाहन खरीदने के लिए काफी अच्छा समय। किसी भी तरह का नया कार्य करना चाहते हैं तो उसके लिए भी अच्छा समय चल रहा है। बच्चों के लिए अच्छा समय, विद्या के लिए अच्छा समय।
🏹धनु लग्न
धनु लग्न वालों के लिए सेहत का खास ध्यान रखकर चलना चाहिए। परंतु अगर वह कुछ धर्म से संबंधित कार्य करना चाहते हैं कोई प्राप्ति से रिलेटेड कार्य करना चाहते हैं कोई वाहन खरीदना चाहते हैं तो उन लोगों के लिए काफी अच्छा समय है कोई भी नया कार्य करने के लिए भी उनके लिए एक खूबसूरत समय। लव लाइफ के लिए भी बहुत ही अच्छा समय।
🐐मकर लग्न
मकर लग्न वालों के लिए प्रॉपर्टी और वाहन से संबंधित कोई भी कार्य अच्छा रिजल्ट दे सकता है परंतु वह जल्दी ही इस कार्य को निपटा लें। कुछ मानसिक तनाव की स्थिति हो सकती है इस सप्ताह कहीं यात्रा के योग भी बन सकते हैं। जो लोग विवाह योग्य हैं उनके रिश्ते होने का समय भी आ गया है।
🏺कुंभ लग्न
कुंभ लग्न वालों के लिए कुछ राहत का समय है। धन से आ रही समस्याएं भी उनकी दूर होगी धन आने के योग भी बनेंगे। भूमि या वाहन खरीदना चाहते हैं तो काफी अच्छा समय। लाभ के योग भी बनेंगे।
🐟मीन लग्न
मीन लग्न वालों के लिए प्रोफेशनल लाइफ के लिए बहुत अच्छा समय उन्हें बहुत नई अपॉर्चुनिटी और बहुत नए रास्ते मिल सकते हैं ।अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए। लव लाइफ से संबंधित कुछ परेशानियां हो सकती है या उसे लेकर कुछ मानसिक तनाव। कहीं यात्रा के योग भी बन सकते हैं।
एस्ट्रोलॉजर डॉ शालिनी मुंजाल
9855153270