
एकता मार्केट बूडैल द्वारा सभी ने मिलकर लोहड़ी का त्योहार मनाया गया मूंगफली, गचक व रेवड़ियां बांटी गई
….
चंडीगढ़/SANGHOL-TIMES(हरमिंदर-नागपाल)15JANUARY, 2025 – लोहड़ी का त्योहार पूरे चंडीगढ़ में धूम धाम से मनाया गया । एकता मार्केट बूडैल में भी लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया । मूंगफली, गचक व रेवड़ियां सभी आने जाने वालों को वितरित की गई। डीजे की धुन पर सभी ने खूब डांस मस्ती की गई। अध्यक्ष भारत भूषण कपिला ने सभी को नववर्ष, लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाईयां दी । एक मैंबर ने जब “सुंदर मूंदरीऐ तेरा कोन बेचारा” गाकर खूब तालियां बटोरी, वाईस प्रेजिडेंट सूरिंदर सिंह ने कहा कि आपसी झगड़े मिटा कर हमें एकजुट होकर काम करना चाहिए जो सब के लिए एक मिसाल बने। इस अवसर पर अध्यक्ष भारत भूषण कपिला, उपाध्यक्ष सूरिंदर सिंह सिंह हार्डवेयर, महासचिव औम भी हाज़िर थे ।
प्रकाश, ज्वाइंट सैकटरी अमित सूरी,रजत मल्होत्रा, कैशियर राकेश सिंगला,राम निवास बांसल,वाई एल.गुगलानी, वरिंदर सिंह ,जतिंदर सैणी, गुरविंदर सिंह, प्रैस सचिव हरमिंदर सिंह नागपाल व चैयरमेन साधु राम हाजिर थे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ज्वांइट सैक्टरी व महासचिव ने सभी को बधाईयां दी गई।
….
….
….