मणिपुर की घटनाओं से आक्रोशित सपामसभा ने निकाला कैंडल मार्च
दरिंदों को फांसी और मोदी सरकार से इस्तीफा देने की की गई मांग
संघोल टाइम्स/सोनभद्र(सन्तेश्वर सिंह)21.07.2023 । मणिपुर में युवतियों के साथ हुई अमानवीय शर्मसार कर देने वाली घटनाओं से समूचा देश उन दरिंदों के प्रति आक्रोशित हो उठा है साथ ही सरकार के ढुलमुल रवैया से भी लोगों की नाराज़गी सड़क से संसद तक दिखाई देने लगा है। इसी कड़ी में सोनभद्र जिले में भी इसका असर महिलाओं में दिखाई देने लगा है।
बताते चलें कि शुक्रवार को देर शाम यहां भी समाज वादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव एवं सोनभद्र जिले की प्रभारी किरन निषाद के नेतृत्व में मणिपुर में युवतियों के साथ हुई अमानवीय कृत्य के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान महिलाओं ने हाथ में जलती कैण्डल लेकर रावर्टसगंज नगर में जुलूस निकाल कर दरिंदों को फांसी और मोदी सरकार से इस्तीफा देने की मांग की गई। महिलाओं ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है। बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ के साथ -साथ महिलाओं की सुरक्षा सहित कानून व्यवस्था सिर्फ जुमले बाजी साबित हो रहा है।कहा गया कि मणिपुर की दिल दहला देने वाली घटनाओं ने विश्व में भारत को शर्मशार कर दिया है।इस दौरान कहा गया कि इस सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है और महिलाएं कहीं सुरक्षित नहीं हैं। महिलाओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को तो तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।