दिल्ली की लेखिका गीतांजलि श्री अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय लेखक बनी
—
संघोलटाइम्स/नईदिल्ली/27मई,2022/ब्यूरो – दिल्ली की लेखिका गीतांजलि श्री अन्तर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय लेखक बन गई है । डेज़ी रॉकवेल द्वारा अंग्रेजी में टॉम ऑफ सेंड के रूप में अनुवाद किये गये उसके नावल के लेख रेत समाधि, ने अन्तर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता है । मिली जानकारी के अनुसार लेखिका गीतांजलि श्री के नावल टॉम आफ सेंड को अन्तर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार मिला है । यह खिताब जीतने वाली हिन्दी भाषा की पहली किताब है । आपको बता दें कि गीतांजलि श्री का नावल हिन्दी में रेत समाधि के नाम के साथ प्रकाशित हुआ था । जिसका अंग्रेज़ी में अनुवाद डेज़ी रॉकवेल ने किया था व इसका नाम टॉम ऑफ सेंड रखा गया था । यह दुनियां की 13 किताबों में से एक किताब है जो अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार की सूची में शामिल करी गई थी ।