चंडीगढ़ पीजीजीसीजी-42 महाविद्यालय की करिश्मा ने भारत का परचम लहराया
करिश्मा का करिश्मा : बहरीन में लहराया भारत का परचम
चंडीगढ़/SANGHOL-TIMES/NAGPAL/02 DEC.,2024 – 24 से 28 नवंबर तक बहरीन में हुई पहली वर्ल्ड पैरा ताइक्वांडो पूंमसे चैंपियनशिप 2024 में चंडीगढ़ की पीजीजीसीजी-42 महाविद्यालय की करिश्मा रावत ने गोल्ड मेडल जीत कर न केवल चण्डीगढ़ बल्कि भारत का नाम रोशन कर दिया है। 20 वर्षीय करिश्मा के कोच श्री मंजीत नेगी ने बताया कि करिश्मा ने कड़ी मेहनत और अथक प्रयास से यह गोल्ड हासिल किया है। करिश्मा की माता श्रीमती अनीता रावत और पिता श्री कमल सिंह अपनी बेटी की इस बड़ी उपलब्धि पर बेहद खुश है।आज सुबह बहरीन से चंडीगढ़ पहुंचने पर करिश्मा का ढोल ढमाके से जोरदार स्वागत किया गया। एरिया काउंसलर श्री हरदीप सिंह ने फूल माला पहना कर करिश्मा का स्वागत किया और कहा कि इस बेटी को भविष्य में हर प्रकार का सहयोग देंगे। इस अवसर पर करिश्मा के कुछ अध्यापक भी उपस्थित थे आज महाविद्यालय में करिश्मा ने प्राचार्य प्रो बीनू डोगरा जी से अपना आशीर्वाद लिया प्रिंसिपल ने बच्चे की कामयाबी पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है की हमारे बच्चे विश्व भर में अपना नाम कमा रहे हैं।उन्होंने कहा कि करिश्मा उन सभी बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो किसी न किसी प्रकार की शारीरिक अक्षमता से पीड़ित हैं।दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत से करिश्मा आज जिस मुकाम पर पहुंची है , उसके लिए वह बधाई की पात्र है। भारत को अपनी इस बेटी पर गर्व है। इस दौरान डॉ. राजीव भंडारी(डीन), डॉ. संगम वर्मा (हिंदी विभाग) मौजूद रहे।