
संजय टंडन ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा विजया रहाटकर की भेंटवार्ता
संजय टंडन ने चंडीगढ़ में महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा विजया रहाटकर से की चर्चा
….
चंडीगढ़/SANGHOL-TIMES/24 जनवरी,2025 (हरमिंदर नागपाल) राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर के चंडीगढ़ आगमन पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एव हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने यू टी गेस्ट हाउस में जाकर उनका स्वागत किया और उनसे भेंटवार्ता भी की । टंडन ने चंडीगढ़ में महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों पर उनसे विस्तृत रूप से चर्चा की और महिलाओं के लिए विशेष प्रावधानों और उनके प्रति केंद्र सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं को चंडीगढ़ में जनजागरण अभियानों को गतिमान देने की बात कही ।
…!
टंडन ने कहा कि विजया रहाटकर ने महिलाओं के उत्थान और उनके हकों के लिए आयोग में बहुत ही सरहानीय कार्य किये हैं ।महिलाओं के कल्याण की योजनाओं को धरातल में उतारा और महिलाओं को उनके हकों के प्रति जागरूक भी किया । उनके पास महिलाओं के प्रति कोई भी समस्या लेकर जाए वो गंभीरता से उसे हल करने का प्रयास करती हैं और सभी को जोड़ने का काम करती हैं । उनका महिला सशक्तिकरण और समाज के विकास के प्रति अटूट समर्पण वास्तव में प्रेणादायक है ।
….
उधर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा विजया रहाटकर ने संजय टंडन की बातों को सुना और उनको आश्वासन दिया कि उनकी बातों पर वे स्वयं विचार विमर्श करेंगी और जो भी कुछ करने को हुआ वो हर संभव प्रयास करेंगी । साथ ही उन्होंने संजय टंडन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके संगठन के प्रति निष्ठा और स्थानीय लोगों और महिलाओं के प्रति जो चिंता है वो उनकी दूरगामी सोच का परिणाम है और उनके शहर में महिलाओं के लिए जो कुछ भी बन पाटा है वो हमेशा उनसे समय समय पर चर्चा करते रहते हैं ।
रविंद्र पठानिया
….