मेड राजपूत सभा चंडीगढ़ द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन
——
महिंदर सिंह ब्रेटा सावंन ज्वैलर्स, चंडीगढ़ द्वारा उनके माता पिता की याद में फ्री मैडीकल कैम्प स्पॉन्सर किया गया
—-
संघोल टाइम्स/डा. केवल भारती/ चंडीगढ़/8 मई,2022 -बीते कल मेड राजपूत सभा सेक्टर 24 चंडीगढ़ व स्पॉन्सर्ड सावन ज्वैलर्स, सेैक्टर 35, चंडीगढ़ के मालक मोहिंदर सिंह ब्रेटा द्वारा उनके माता पिता लेट मिल्खा सिंह व माता लेट गुरदेव कौर की याद में लगाया गया । इस फ्री हेल्थ कैंप का उद्घाटन चंडीगढ़ वार्ड नंबर 13 के एम.सी दर्शना द्वारा किया गया ।
इस कैंप में मेड राजपूत कम्युनिटी के मैंबरों व चंडीगढ़ वासियों ने इस कैंप में अपने हेल्थ का चेकअप करवाया व ब्लड के सैंपल भी दीये । इस कैंप में 10 डाक्टरों द्वारा जो होमोपैथी, आयुर्वेदा, आंखों के माहिर, हड्डियों, फिजियोथेरेपिस्ट, ईएनटी, डेंटिस्ट व पेट की बीमारियों के स्पेशलिस्ट ने अपनी सेवायें दी । इस फ्री मैडीकल कैम्प में लोगों ने बहुत उत्साह के साथ अपना हेल्थ चेकअप करवाया व सराहा । कैंप में कोई 350 लोगों ने अपना हेल्थ चेकअप करवाया ।
इसी कैंप में महिला जागृति अभियान के प्रेजिडेंट मोनिका शर्मा, कठुआ (जम्मू) व भारती वर्मा वाइस प्रेसीडेंट ने औरतों की सैनीटेशन के साथ संबंध रखने वाली प्रॉब्लम्स के बारे में काउंसिलिंग करी व अच्छे क्वालिटी के कॉटन से बने सेनेटरी पैड्स के इस्तेमाल की राय दी । उन्होंने यह भी बताया कि बाजार में जो सैनिटरी पैड्स मिलते हैं, उनमें ज्यादातर सिंथेटिक मैटीरियल से बने होते हैं, जिनमें फ्ल्यूड अबजॉर्व करने की क्षमता उतनी नहीं होती । कॉटन से ना बने हुए होने के कारण प्रॉब्लम क्रिएट करते हैं । मैडीकल कैम्प की समाप्ति के बाद अटूट लंगर बरताया गया ।