मंडी बोर्ड के चेयरमैन द्वारा आढतियों के साथ मीटिंग
मुख्यमंत्री भगवंत मान समाज के हरेक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध
Sanghol Times/चंडीगढ़/25 मार्च, 2023
पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचन्द सिंह बस्र्ट ने बीती शाम आढ़ती एसोसिएशन पंजाब (रजि.) के अधिकारियों के साथ उनको पेश आ रही मुश्किलों सम्बन्धी मीटिंग की। मीटिंग के दौरान आढतियों ने चेयरमैन को एफ.सी.आई. से सम्बन्धित कई दिक्कतों की जानकारी दी। इसके अलावा और भी कई मुश्किलें गिनाई गईं।
चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार समाज के हरेक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और आढतियों की समस्याओं को दूर करने के लिए सार्थक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की अनदेखी के कारण मंडियों का सही विकास नहीं हो सका, परन्तु अब मुख्यमंत्री भगवंत मान से हिदायतें लेकर मंडियों के सही विकास और लोक हितों को मुख्य रखते हुए कई लाभप्रद योजनाएँ लाई जाएंगी।
बस्र्ट ने आढ़ती भाईचारे को आश्वासन दिया कि पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा भविष्य में लिए जाने वाले फ़ैसलों में आढतियों की भी राय ली जाएगी और कोई भी फ़ैसला ज़बरदस्ती लागू नहीं किया जाएगा। मीटिंग में रविन्दर सिंह चीमा प्रधान, हरजीत सिंह बरू उप-चेयरमैन, रजिन्दर कुमार अरोड़ा और जसविन्दर सिंह राणा दोनों जनरल सचिवों के साथ-साथ राज्य के अलग-अलग जि़लों से आए आढतियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
—————
diprpunjab.gov.in
Directorate of Information & Public Relations Punjab