हरियाणा के युवाओं ने खेलों के दम पर विश्व में पहचान बनाई – मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र से किया सांसद खेल स्पर्धा का आगाज
5 हजार से भी ज्यादा महिला व पुरुष प्रतिभागियों की मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी लगाई मैराथन में दौड़
संघोल टाइम्स/हरमिंदर नागपाल/चंडीगढ़/15मई,2022- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि देश की युवा शक्ति 24 कैरेट सोना है, वहीं हरियाणा प्रदेश की युवा बिग्रेड ने अपनी शक्ति, तेज और खेलों के दम पर 24 कैरेट डायमंड के रूप में पूरे विश्व में अपनी एक पहचान बनाई है। इस युवा शक्ति को सक्षम बनाने के साथ-साथ सार्थक बनाने के प्रयास प्रदेश सरकार की तरफ से किए जा रहे है। इन्हीं प्रयासों के चलते ही सांसद खेल स्पर्धाओं जैसे कार्यक्रमों से युवाओं को आगे बढऩे, दूसरों की मदद करने और देश की तरक्की में योगदान देने की प्रेरणा पैदा होगी।
?
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जैसे ही पुरुषोतमपुरा बाग में पहुंचे तो खिलाडिय़ों के उत्साह को देखकर मुख्यमंत्री ने सभी का अभिवादन किया और सभी से भारत माता की जय के उदघोष भी लगवाए। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने मंच पर एक नन्हे खिलाड़ी को गोद में उठाकर हवा में उछाल कर इस मैराथन के उत्साह और उमंग को भी दर्शाने का अनूठा प्रयास किया। मुख्यमंत्री ने मैराथन के सफल आयोजन के लिए सांसद नायब सिंह सैनी और उनकी टीम के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों और खासकर स्कूलों के संचालकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से सांसद खेल स्पर्धा जैसे अनूठे कार्यक्रम को शुरु किया है। इन कार्यक्रमों से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और इस मैराथन में भाग लेने से युवाओं के शारीरिक विकास, सामूहिक शक्ति और उत्साह और उमंग भी बढ़ेगा।
?