340 लाख से जुड़ेंगे मालग और मलाहू : विपिन सिंह परमार*
SangholTimes/पालमपुर/15मई,2022(विजयेन्दरशर्मा):- मालग को मलाहू से सड़क सुविधा से जोड़ने के लिये 3 करोड़ 40 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत मालग में 25 लाख से बने स्वास्थ्य उपकेंद्र और साढ़े 3 लाख से निर्मित सामुदायिक भवन का लोगों को समर्पित करने के उपरांत अपने संबोधन में दी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण और मौल खड्ड में पुल निर्माण से दोनों क्षेत्रों के आपस मे जुड़ने से 10 किलोमीटर दूरी कम होगी। उन्होंने कहा कि मलाहू, मालग को भेरेश्वर महादेव बारी को भी सड़क सुविधा से जोड़ा जायेगा। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन मालग-मलाहू सड़क कार्य का निरीक्षण भी किया।
परमार ने मालग के लोगों को स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन और सामुदायिक भवन की बधाई देते हुए कहा कि यह दोनों इलाके की जरूरतें थी उन्हें पूरा करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि मालनु, पतरोडक, मालग इत्यादि पेयजल समस्या के स्थाई हल के लिए करोड़ों की पेयजल योजना ब्रिक्स के तहत बनाई गई है। उन्होंने इसमें पांच ट्यूबवेल लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इलाके की सभी पुरानी पाईपों को बदल जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक माह बाद कार्यपूर्ण होने पर वे स्वयं लोगों को इस योजना को समर्पित करेंगे। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को कार्यक्रम प्रस्तुत करने के 5 हजार और दो महिला मण्डलों को 11-11 हजार देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष देश राज शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तनु भारती, मालनु पंचायत के उपप्रधान अनिल राणा, उपप्रधान पुनर सुरेश कुमार, राजिंदर ठाकुर, बीडीसी सदस्य संतोष कुमारी, अनुज महाल, अनुराधा, बीएमओ डॉ दिलावर दयोल, अधिशाषी अभियंता मनीष सहगल, एसडीओ डीएस परमार, आनंद कटोच और प्रवीण कुमार सहित विभिन्न विभागों अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।