सनशाइन ऑफ इंडिया द्वारा मातृ दिवस नोै दिनों तक धूमधाम से मनाया गया —
एक खत मां के नाम के साथ साथ हुआ कई प्रतियोगिताओं का आयोजन
—
संघोल टाइम्स ब्यूरो/8 मई,2022/ हिसार – मां अपनी कोख में अपने बालक को इस संसार में लाने से पहले 9 महीने तक अपनी कोख में रखकर कई कष्टों से गुजरते हुए उसका पालन पोषण करती है । जब जाकर वह शिशु इस संसार में कदम रखने के लिए तैयार हो पाता है और यह मां की यह जिम्मेदारी यहीं खत्म नहीं हो जाती ता उम्र चलती रहती है । हर कोशिश उसकी यही रहती है कि उसका बालक उसके आंचल के साए में रहे और हर मुसीबत उसका आंचल सह जाए अर्थात मां सह ले । सनशाइन ऑफ इंडिया ने उन्हें सब माताओं को सलाम करने के लिए मातृ दिवस 9 दिनों तक धूमधाम से मनाया । जिसका आयोजन सनशाइन ऑफ इंडिया की प्रबंधक श्रीमती रेखा हिसार ने किया । कोऑर्डिनेटर की भूमिका प्रतिभा शर्मा व सविता बंसल जी ने निभाई । इस महोत्सव में चंडीगढ़, राजस्थान हरियाणा पंजाब दिल्ली महाराष्ट्र मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार … आदि राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । पहले दिन का आयोजन पत्र लेखन के रूप में रखा गया जिसमें प्रथम स्थान पर किरण भट्ट हरियाणा द्वितीय स्थान गीता डांगी दिल्ली तृतीय स्थान पर मोना कुमावत रही । मेरी मां सुपरमॉम की विजेता रही हरियाणा की डॉक्टर नीलम सांगवान व सुशीला दीक्षित नवीन । एक खत मा के नाम की विजेता रही रेखा मिश्रा मध्य प्रदेश शिप्रा शंकर तमिल नाडु, देवश्री कुमावत, सीमा जोशी व जया शर्मा राजस्थान, तृप्ति शर्मा महाराष्ट्र रविंद्र पाल सोनिया भंडारी व पायल हरियाणा । तेरा साया कंपटीशन की विजेता रही हरियाणा की रितु अग्रवाल । इसके अलावा जिन क्षेत्रों में महिलाएं व उनके बच्चे समाज के लिए कार्य कर रहे हैं अर्थात अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जिनके उन्हें सुपर मॉम एंड सुपर डॉटर/ सुपर सन अवार्ड से इंदु वर्मा प्रधानाचार्य दिल्ली पब्लिक स्कूल दिल्ली, सुप्रसिद्ध समाजसेवी दविंदर कौर संधू चंडीगढ़ , सुप्रसिद्ध समाज सेविका व व्यवसायी राजश्री जी समाज सेविका नीलम दिल्ली, शिक्षिका व समाज सेविका फरजाना छींपा, समाजसेवी और सनशाइन ऑफ इंडिया प्रतिभा शर्मा राजस्थान आदि मातृ शक्ति व उनके बच्चों को सम्मानित किया गया । जिन्होंने समाज में अपना विशेष योगदान दिया था या वर्तमान में दे रहे हैं । विभिन्न प्रतियोगिताओं के सर्टिफिकेट और अवार्ड सर्टिफिकेट ऑनलाइन देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की सफलता सनशाइन के सदस्यों ने एक दूसरे को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा विजेताओं को ढेर सारी बधाइयां दी । श्रीमती रेखा हिसार प्रबंधक सनशाइन आफ इंडिया कहती है कि समाज में येन केन प्रकारेण सफलता प्राप्त करने का जो माहौल है अपने पीछे एक प्रकार का दुष्प्रभाव भी पीढ़ी दर पीढ़ी छोड़ रहा है और बच्चों को इस प्रभाव से हमें हर संभव कोशिश करते हुए बचाने का प्रयास करना चाहिए हम मानते हैं कि पर्यावरण बच्चों को ज्यादा प्रभावित करता है पर हमें भी अपनी कोशिश को नहीं छोड़ना चाहिए हम जी आदर्शों का पालन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं । उन्हें भी उन्हें आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करें ताकि समाज को संस्कृति का दुष्प्रभाव ना फैले मेहनत करने का गुण बच्चों में शुरू से ही डालें ताकि आने वाले समय में बेहर सफलता का स्वाद अपनी मेहनत से चख सके और 1 दिन आपके बच्चे आपको कह पाए मेरी मां मेरी सुपर हीरो ।