नशे के सौदागरों पर शिकंजा, करीब साढ़े 3 लाख रूपए कीमत के 45 किलो ग्राम गांजा सहित नशा तस्कर गिरफ्तार।
संघोल टाइम्स/8मई,2022/पानीपत(जगदीश बीका)- पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह की टीम ने एक नशा तस्कर को 45 किलो ग्राम गांजा (मादक पदार्थ) सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान फुरकान पुत्र अब्दुल निवासी कालंदा मेरठ यूपी के रूप में हुई।
सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया उनकी एक टीम शनिवार की देर रात्रि नाइट डोमिनेशन के दौरान प्रभावी रूप से गश्त करते हुए जीटी रोड पर सैक्टर-18 मोड़ पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि सैक्टर-18 में गंदा नाला निजामपुर मोड़ पर संद्विगध किस्म का एक युवक दिल्ली नंबर सफेद रंग की सेंटरो कार लेकर खड़ा है। कार में मादक पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर कार में बैठे युवक को काबू कर नियमानुसार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कार की तलाशी ली तो पिछली सीट पर रखे प्लास्टिक के कट्टे से गांजा (मादक पदार्थ) बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 45 किलो ग्राम पाया गया।
इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया बरामद गांजा व कार को कब्जा पुलिस में लेकर गिरफ्तार आरोपी फुरकान के खिलाफ थाना सैक्टर 13/17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने गहनता से पुछताछ की तो आरोपी ने उक्त गांजा (मादक पदार्थ) को आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से खरीद कर लाने बारे स्वीकारा। बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब साढ़े 3 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है।
नशा तस्करों के ठिकानों का पता लगाने व काबू करने के लिए गिरफ्तार आरोपी फुरकान को पुलिस टीम ने आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी को 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।